मित्रो, संरक्षक तथा प्रमुख संपादक सुधा ओम ढींगरा एवं संपादक पंकज सुबीर के संपादन में वैश्विक हिन्दी चिंतन की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका विभोम-स्वर का वर्ष : 8, अंक : 32, जनवरी-मार्च 2024 अंक अब उपलब्ध है। इस अंक में शामिल है- संपादकीय, मित्रनामा, साक्षात्कार- स्त्री- विमर्श और देह स्वातंत्र्य की सही परिभाषा समझनी होगी, कहानीकार-उपन्यासकार लक्ष्मी शर्मा से आकाश माथुर की बातचीत। विस्मृति के द्वार- सलाखों को झकझोरते हाथ और हवा में लटकते पाँव- अनिल प्रभा कुमार। कथा-कहानी- हर सवाल का जवाब नहीं होता- डॉ. रमाकांत शर्मा, क्लब क्रॉलिंग- अरुणा सब्बरवाल, रूपान्तरण- कीड़े से तितली- चंद्रकला जैन, पीपल की शीतल छाया- डॉ. रमेश यादव, ख़ुद के बनाए रास्ते- अदिति सिंह भदौरिया, देवदूत- राजा सिंह। भाषांतर- हाशिए से..., पंजाबी कहानी, मूल लेखक : जतिंदर सिंह हांस, अनुवाद : जसविंदर कौर बिन्द्रा, सिसकती ज़िंदगी- प्रवासी पंजाबी कहानी, मूल लेखक : रविंदर सिंह सोढी, अनुवाद : प्रो. नव संगीत सिंह। लघुकथा- कंजक- डॉ. नितीन उपाध्ये, रिचार्ज- सुरेश सौरभ, स्वाद- बेस्वाद- सतीश राठी। रेखाचित्र- वो पुण्यात्मा- ज्योति जैन। संस्कृति- अमेरिका में राम- रेखा भाटिया। ललित निबंध- परिचय–न तुम हमें जानो...- वंदना मुकेश, छूटने का बंधन- पंकज त्रिवेदी। व्यंग्य- खाओ पियो मौज मनाओ पार्टी- दीपक गोस्वामी, दीमकों का उर्दू साहित्य से प्रेम- उर्दू व्यंग्य रचना, मूल रचनाकार – मुजतबा हुसैन, अनुवाद – अखतर अली। दोहे- डॉ. गोपाल राजगोपाल। ग़ज़ल- जय चक्रवर्ती, के. पी. अनमोल। शहरों की रूह- ग्रैंड कैनियन का सफ़र-तृष्णा या तृप्ति- रेखा भाटिया। आख़िरी पन्ना। आवरण चित्र- पंकज सुबीर, डिज़ायनिंग सनी गोस्वामी, शहरयार अमजद ख़ान, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी, आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्क़रण भी समय पर आपके हाथों में होगा।
ऑनलाइन पढ़ें पत्रिका-
https://www.slideshare.net/vibhomswar/vibhom-swar-patrika-january-march-2024pdf
http://www.vibhom.com/pdf/jan_mar_2024.pdf
वेबसाइट से डाउनलोड करें
http://www.vibhom.com/vibhomswar.html
फेस बुक पर
https://www.facebook.com/Vibhomswar
ब्लॉग पर पढ़ें-
http://shabdsudha.blogspot.com/
http://vibhomswar.blogspot.com/
कविता कोश पर पढ़ें
No comments:
Post a Comment