Saturday, February 23, 2008

नर्वद को मिलेंगे दो बैल

मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक सत्ताईस को
अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक 27 फरवरी,08 को शाम 4.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायगी।
जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण श्री एम.के.मालवीय ने बताया कि बैठक में अधिनियम के उपबंधों के क्रियान्वयन, पीड़ितों को दी गई राहत, अधिनियम में दर्ज प्रकरण, पुनर्वास और अधिनियम के क्रियान्वयन में विभिन्न अभिकरणों की भूमिका पर चर्चा की जायगी। इसके अलावा पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन भी इस बैठक में प्रस्तुत किया जायगा और नागरिक अधिकार अधिनियम में दर्ज मामलों पर चर्चा की जायगी।
न्यायालयीन कार्यों के अधिकार मिले
श्रीमती जी.व्ही.रश्मि (भा.प्र.से.) सहायक कलेक्टर अब न्यायालयीन कार्यों का निराकरण भी कर सकेगी। श्रीमती रश्मि को कलेक्टर द्वारा न्यायालयीन मामलों को निराकरण करने के अधिकार दिए जाने के चलते अब वे न्यायालयीन कार्यों का निराकरण कर सकेंगी। कलेक्टर द्वारा इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी श्री टी.एस. अहिरवार को न्यायालयीन कार्यों से मुक्त करते हुए श्रीमती जी.व्ही. रश्मि सहायक कलेक्टर को अनुविभागीय अधिकारी आष्टा के न्यायालयीन कार्यों का निराकरण के अधिकार सौंपे दिए गए हैं।
फ्रीसेल केरोसिन के लिए लायसेन्स मिलेगे
जिले में फ्रीसेल सफेद केरोसिन बेचने के लिए लायसेन्स दिए जांएगे। होल सेलर्स, रिटेलर्स, वर्तमान में कार्यरत फुटकर विकेता और हॉकर्स के अलावा आम नागरिक भी लायसेन्स प्राप्त कर सकता है।
जिले में ए.पी.एल.परिवारों को वितरित किए जाने वाला सफेद केरोसिन खुले बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। जिस पर कोई अनुदान भी नहीं रहेगा। इस केरोसिन की बिक्री के लिए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में वितरण प्रणाली विकसित की जा रही है। गैर रियायती इस केरोसिन के वितरण के लिए वर्तमान तेल कंपनियों द्वारा नियुक्त होल सेलर्स और सेमी होल सेलर्स तथा रिटेलर्स से पूछा जा रहा है कि वे सफेद केरोसिन बेचना चाहते हैं तो तदनुसार लायसेन्स प्राप्त करें। इसी तरह वर्तमान में काम कर रहे फुटकर विक्रेता और हॉकर्स से भी पूछा गया है कि वे सफेद केरोसिन बेचना चाहते हो तो लायसेन्स लें। इसके अलावा आम नागरिक भी लायसेन्स प्राप्त कर सकेंगे। लायसेन्स प्राप्त करने वाले को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि उसके पास नियमानुसार केरोसिन वितरण के लिए व्यवस्थाएं मुकम्मल हैं।
गौरतलब है कि भारत सरकार पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा नीतिगत निर्णय लिया गया है कि भविष्य में नीला कैरोसिन केवल गरीबी रेखा और अंत्योदय परिवारों तक सीमित रखा जाय तथा ए.पी.एल. परिवारों को वितरित किया जाने वाला सफेद केरोसिन बिना किसी अनुदान के खुले बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाय। इसी निर्णय को क्रियान्वित करने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है जिसमें सफेद केरोसिन खुले बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।
सीहोर में लोक कल्याण शिविर आयोजित

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों की श्रृंखला में आज जनपद पंचायत सीहोर के प्रांगण में लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्राप्त 34 आवेदनों में से ग्यारह आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया और शेष 23 आवेदनों की समय सीमा निर्धारित कर इनका निदान करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने शिविर में पशु चिकित्सा, पंचायत एवं सामाजिक न्याय तथा विद्युत विभाग के एक -एक, जनपद पंचायत के 6 तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित दो आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। शिविर में ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई।
मुकम्मिल हो पेयजल व्यवस्था
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने ग्रामीणों से सीधे रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने शिविर में पेयजल संबंधी समस्या के प्राप्त 11 आवेदनों को कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी.सी.पंचरत्न को सौंपकर निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखने की मुस्तकिल व्यवस्था की जाए। उन्होंने सभी ग्रामों की पेयजल स्थिति की समीक्षा करने, जहां जहां हैण्डपम्प सुधरने योग्य हैं उनकी तत्काल मरम्मत कराने और आवश्यकता वाले स्थानों पर हैण्डपम्प खनन कराने के निर्देश दिए।
मौके पर ही सुलझी टंकी की समस्या
ग्राम रायपुरा में पानी की टंकी उपलब्ध कराने संबंधी एक आवेदन पर कलेक्टर ने सरपंच और सचिव से मूलभत मद में उपलब्ध राशि की जानकारी प्राप्त की। यह ज्ञात होने पर कि इस मद में 50 हजार उपलब्ध हैं। कलेक्टर ने 6 – 6 हजार लीटर की दो टंकी क्रय करने की मौके पर ही मंजूरी प्रदान की।
नर्वद को मिलेंगे दो बैल
अनुसूचित जाति और गरीबी की रेखा में शामिल किसान श्री नर्वद को अब खेती करने में आसानी होगी। श्री नर्वद के आवेदन पर कलेक्टर श्री सिंह ने संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना की साढ़े बाईस प्रतिशत राशि से दो बैल दिलाने के निर्देश जनपद पंचायत की सीईओ श्रीमती मधुलिका शुक्ला को दिए।
इसी प्रकार ग्राम कोडिया छीतू की दो महिलाओं को उनकी रूचि के मुताबिक व्यवसाय के लिए ऋण दिलाने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निपानियाकला के श्री मांगीलाल ने भी शिविर में बैलगाड़ी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर ने श्री मांगीलाल को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैलगाड़ी के लिए 50 फीसदी अनुदान दिलाया जायगा।
आवेदन करते ही मिलेगी मजदूरी
लोक कल्याण शिविर में उपस्थित ग्रामीणों और पंचायत पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने आगामी एक अप्रैल से जिले में प्रारंभ होने वाली राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की प्रारंभिक तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत वयस्क श्रमिकों के फोटो खीचनें और इनके जॉब कार्ड बनाने और डीपीआर का कार्य जारी है। योजना को क्रियान्वित करने की सभी तैयारी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मौके-मुआयने के बाद ही तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी जाय। उन्होंने कहा कि वयस्क व्यक्ति को आवेदन करने पर 15 दिन में मजदूरी उपलब्ध कराना जरूरी है। रोजगार उपलब्ध नहीं कराने की दशा में उस व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जायगा और ऐसी दशा में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायगी। श्री तोमर ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में किसी तरह की कोताही नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय।
शिविर में एस.डी.एम. श्री चन्द्रमोहन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रमा चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना और जनपद सीईओ श्रीमती मधुलिका शुक्ला ने मुख्य मंत्री मजदूर सुरक्षा योजना की जानकारी दी।

Tuesday, February 19, 2008

गैस से चल रहे वाहनों पर होगी कार्यवाही

फोन इन कार्यक्रम में आए बत्तीस फोन

सीहोर: 19 फरवरी, 2008

आम जनता की शिकायत सुनने और उनका निराकरण करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ किए गए फोन इन कार्यक्रम में आज 32 लोगों ने अपनी समस्या / शिकायत दर्ज कराई जिनमें से अधिकांश समस्याओं का त्वरित निदान किया गया। फोनकर्ताओं ने सीधे कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह से बात की।

गौरतलब है कि जन समस्याओं का निराकरण करने के लिए प्रारंभ किए गए फोन इन कार्यक्रम के तहत जिले के नागरिक प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11 बजे से 1.00 बजे तक कलेक्ट्रेट के समाधान केन्द्र में स्थित टोल फ्री नंबर 1051 डायल कर अपनी समस्या/ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

गैस से चल रहे वाहनों पर होगी कार्यवाही

जिले में कुकिंग गैस से चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जायगा और सख्ती से कार्यवाही की जायगी। यह बात आज कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने फोन इन कार्यक्रम में पत्रकार

श्री ओम मोदी के सुझाव पर कही। श्री मोदी ने कलेक्टर को बताया कि कुकिंग गैस का दुरूपयोग कर इससे वाहन चलाए जा रहे हैं।

अतिक्रमण हटाया जायगा

फोन इन कार्यक्रम में आष्टा से राधेश्याम साहू, ग्राम मुहाड़ा से विक्रम सिंह ठाकुर, खजूरिया कलां से श्री बद्रीप्रसाद सोनी सहित अन्य फोनकर्ताओं द्वारा अतिक्रमण होने की शिकायत किए जाने पर कलेक्टर ने सभी फोनकर्ताओं से कहा कि वे आश्वस्त रहें उनकी समस्या को नोट कर लिया गया है और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायगी।

शेडयूल के मुताबिक बिजली कटौती

ग्राम चांदबढ़ से नीतेन्द्र सहित अन्य फोन कर्ताओं द्वारा बिजली कटौती रोकने के संबंध में कलेक्टर से आग्रह किए जाने पर कलेक्टर ने फोनकर्ताओं की बात अधीक्षण यंत्री श्री एस.के.पचनन्दा से बात कराई। श्री पचनन्दा ने फोनकर्ताओं से कहा कि वे बिजली की कटौती निर्धारित शैडयूल के मुताबिक की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में पम्प चलने से लोड अधिक है और शीघ्र ही लोड कम होने पर शैडयूल में परिवर्तन हो जायगा।

पेयजल व्यवस्था में सुधार किया जायगा

फोनकर्ताओं द्वारा छावनी क्षेत्र और इंग्लिशपुरा में सप्लाई होने वाली पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं होने और एक-एक सप्ताह तक नल नहीं आने की शिकायत किए जाने पर कलेक्टर ने नगर पालिका के सब इंजी श्री पी.के.जैन से फोनकर्ताओं की बात कराई। श्री जैन ने फोनकर्ताओं को आश्वस्त किया कि व्यवस्था में सुधार किया जायगा।

कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने दें

फोन इन कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने भी फोनकर्ताओं से बात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहन चलाने की शिकायत मिलने पर सभी बच्चों के अभिभावकों को समझाइश दी है कि वे अपने कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने दें और उनकी सुरक्षा का पूरी गंभीरता से ध्यान रखें। फोन इन में ए.डी.एम.श्रीमती भावना वालिम्बे, एस.डी.एम. श्री चन्द्र मोहन मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शीला देशपाण्डे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण का जायजा लिया

सीहोर: 19 फरवरी, 2008

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जारहे देवास - भोपाल मार्ग के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया और लोक निर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय और सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इसके लिए शाबासी दी।

प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को आज खण्ड़वा जाना था पर इसके पूर्व उन्होंने भोपाल से सीहोर जिले की तहसील इछावर के ग्राम भाड़ाखेड़ी तक की यात्रा सड़क मार्ग से की। इस बीच मुख्यमंत्री तूमड़ा जोड़, सैकड़ाखेड़ी और रफीकगंज में रूके जहां उन्होंने सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। इन पड़ावों के बाद मुख्यमंत्री भाड़ाखेड़ी पहुंचे जहां उन्होंने डी.बी.एम.प्लांट का निरीक्षण किया और प्लांट की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया। मुख्य मंत्री के भाड़ाखेड़ी आगमन की खबर पाते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण भाड़ाखेड़ी पहुंच गए थे जिन्हें संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं वल्लभ भवन में बैठकर सरकार चलाने वाला मुख्य मंत्री नहीं हूं। प्रदेश के विकास की हकीकत जानने और आम जनता के दु:ख – दर्द को दूर करने के लिए मेरे द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है। जनदर्शन के जरिए आम आदमी से मिलकर उसकी समस्या का निदान करने का मेरा प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि जनता से किया प्रत्येक वादा पूरा किया जाएगा। प्रदेश सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है जिसके चलते प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है और आम आदमी की दिक्कतों में कमी आई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने जनहित में अनेक फैसले लिए है और उन पर पूरी गंभीरता से अमल किया है। इसके अलावा जनहित में आड़े आ रहे अनेक कानूनों को बदला भी गया है। सरकार ने किसानों और मजदूरों की भलाई के लिए अनेक निर्णय लिए हैं। सरकार ने फैसला किया है कि प्राकृतिक आपदा की दशा में हर किसान की मदद की जायगी। मजदूरों के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना लागू की है जिससे इस वर्ग के हालातों में बदलाव की बेहतर शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों और बिजली की स्थिति पहले से बेहतर बनी है जिसका लाभ प्रदेशवासियों को मिला है।

इस अवसर पर प्रदेश के ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री करण सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री को विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश अनवरत् रूप से विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। अपने विधानसभा क्षेत्र इछावर का जिक्र करते हुए श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि आज इछावर विधानसभा क्षेत्र में सड़क और तालाबों का निर्माण बहुतायत में हुआ है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने पूरी मदद की।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ललित नागौरी, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे।

Wednesday, February 6, 2008

उच्च शिक्षा के लिए अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप

भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने अल्प संख्यक समुदायों के प्रतिभावान एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए '' पोस्ट मैट्रिक '' स्कॉलरशिप योजना प्रारंभ की है। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत मध्यप्रदेश में कुल 1732 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाना सुनिश्चित किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सीहोर स्थित गंगा आश्रम में बने जिला सूचना केन्द्र से इस योजना की जानकारी तथा आवेदन फार्म प्राप्त किए जा सकते है। सीहोर जिला सूचना केन्द्र प्रभारी श्री ए.आर.शेख मुंशी ने बताया कि इस स्कॉलरशिप की आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 08 है।

क्या है पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप योजना

यह अभिनव योजना पर अमल भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने संपूर्ण भारत वर्ष में निवासरत मुस्लिम,ईसाई, सिख, बौध्द और पारसी अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिभावान एवं आर्थिक रूप से कमजोर 7500 छात्र-छात्राओं को लाभ दिए जाने के लिए शुरू की है। कक्षा ग्यारहवीं से पी.एच.डी. तक व एन.सी.वी.टी. से सम्बध्द औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में टेक्नीकल व वोकेशनल कोर्स जो कक्षा 11 व 12 लेवल तक है के ऐसे छात्र-छात्राओं को जिन्होंने 50 प्रतिशत अंक अथवा ग्रेड प्राप्त किए हों वे इस स्कॉलरशिप के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश में मिलेगा लाभ

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत मध्यप्रदेश राज्य से कुल 1732 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसमें मुस्लिम वर्ग के 1522, ईसाई वर्ग के 68, सिख वर्ग के 60 तथा बौध्द वर्ग के 82 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप योजना का लाभ मिलेगा। आवेदक परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए निर्धारित की गई है। इस स्कॉलरशिप योजना में 30 प्रतिशत स्कॉलरशिप अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं के लिए आरक्षित की गई है।

स्कालरशिप में प्रदत्त राशि

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप में चयनित आवेदकों को कक्षा 11 व 12 के लिए हॉस्टलर एवं डेस्कॉलर को 7 हजार रूपये प्रति वर्ष एवं कक्षा 11 व 12 के टेक्निकल एवं वोकेशनल कोर्स के लिए हॉस्टलर एवं डेस्कॉलर को 10 हजार रूपये प्रति वर्ष स्कॉलरशिप प्रदान की जायगी। साथ ही एडमिशन व टयूशन फीस अंडर ग्रेज्युएट व पोस्ट ग्रेज्युएट के लिए हॉस्टलर व डेस्कॉलर को 3 हजार रूपये प्रति वर्ष प्रदान की जायगी। स्कॉलरशिप के तहत मेन्टेनेस एलाउन्स 10 माह के लिए कक्षा 11 व 12 और टेक्निकल एवं बोकेशनल कोर्स के लिए हॉस्टलर को 235 रूपये प्रतिमाह तथा डेस्कॉलर को 140 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इसी प्रकार अन्डर ग्रेज्युएट व पोस्ट ग्रेज्युएट के लिए हॉस्टलर को 355 रूपये प्रतिमाह तथा डेस्कॉलर को 185 रूपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा एम.फिल.व पी.एच.डी.के लिए हॉस्टलर को 510 रूपये प्रतिमाह तथा डेस्कॉलर को 330 रूपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

जानकारी एवं फार्म के लिए संपर्क सूत्र

पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप के लिए जानकारी व आवेदन पत्र प्रदेश के समस्त जिलों में स्थित जिला सूचना केन्द्र तथा अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय की बेवसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं। मध्यप्रदेश राज्य में संचालनालय पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, बेसमेन्ट सतपुड़ा भवन भोपाल में आवेदन प्राप्त व जमा किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संयुक्त सचिव भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, 11वां तल पर्यावरण भवन सी.जी.ओ.परिसर, लोधी रोड़ नई दिल्ली - 110003 से संपर्क किया जा सकता है। वेबसाइट पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में संचालनालय पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण म.प्र. सतपुडा भवन भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755-2551514, 2551517 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

सीहोर: 6 फरवरी,08 
    आकाशीय बिजली गिरने के एक प्रकरण में कलेक्टर सीहोर द्वारा मृतक के वारिस को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक सीहोर तहसील के ग्राम सोनकच्छ निवासी राजाराम आत्मज चन्दरसिंह की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मृत्यु के एक प्रकरण में मृतक के वारिस उसकी पत्नी श्रीमती संतोषी बाई, पुत्र ईश्वरसिंह, पुत्री मंजूबाई एवं रानी को एक लाख रूपयें की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। यह आर्थिक सहायता अनुदान राजस्व पुस्तक परिपत्र में निहित प्रावधानों के तहत स्वीकृत किया गया है। कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीहोर को निर्देश दिए गए हैं कि वे राशि आहरित कर संवंधितों को उसका भुगतान कराने की व्यवस्था करें। 
मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत जिले में सामूहिक विवाह 11 फरवरी को
आयोजन की तैयारियां जोरों पर

सीहोर: 6 फरवरी,08 
सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सीहोर, आष्टा और इछावर में बसंत पंचमी 11 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सामूहिक विवाह के व्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न समितियां गठित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आवासीय खेलकूद संस्था में होगा आयोजन
सीहोर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन आवासीय खेलकूद संस्था के परिसर में किया जायगा। सामूहिक विवाह के व्यवस्थित और बेहतर आयोजन के सिलसिले में गत दिवस एस.डी.एम.श्री चन्द्रमोहन मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें आयोजन स्थल पर पेयजल, भोजन, यातायात की व्यवस्था के अलावा वर-वधुओं के लिए आवश्यक सामग्री, मंडप, बेदियों आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई और निर्णय लिए गए। आयोजन स्थल पर टेन्ट, कनात, शामियाना, विद्युत सज्जा, पार्किंग, साफ-सफाई, फोटोग्राफी, पंजीयन काउन्टर, सामग्री वितरण काउन्टर, आपात कालीन चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए समितियों का गठन किया गया जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्तरदायित्व सौंपा गया।
जोरदार हो बरातियों का स्वागत
एस.डी.एम. श्री चन्द्रमोहन मिश्रा ने बैठक में कहा कि शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले बारातियों का बेहतर तरीके से स्वागत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बारातियों के पेयजल, भोजन और स्वागत के लिए पुख्ता इंतजाम किए जांएगे। बैठक में बताया गया कि 177 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। सामूहिक विवाह में करीब 201 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य लेकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैठक में जनपद सीईओ सुश्री मधुलिका शुक्ला, तहसीलदार श्री राजेश शाही, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती इंदिरा चौहान, नायब तहसीलदार श्री नरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
आष्टा मे 232 जोड़ों का पंजीयन
आष्टा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजनार्न्तगत सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। यह आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय आष्टा के परिसर में किया जायगा। एस.डी.एम. श्रीमती जी.व्हीं रश्मि ने आयोजन के सिलसिले में सभी विभागों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आयोजन के सुव्यवस्थित संचालन के लिए समितियों का गठन कर अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपा गया। जनपद पंचायत आष्टा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.एल.वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आष्टा में 232 जोड़ों का पंजीयन किया गया है।
इछावर में सामूहिक विवाह का आयोजन  मंडी प्रांगण में
इछावर में सामूहिक विवाह के व्यवस्थित आयोजन हेतु एस.डी.एम. श्री तूफान सिंह अहिरवार द्वारा सामूहिक विवाह के आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद पंचायत के सीईओ श्री आर.के.वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत इछावर में 178 जोड़ों का पंजीयन हुआ है। सामूहिक विवाह का आयोजन इछावर स्थित मंडी प्रांगण में किया जाएगा।

Tuesday, February 5, 2008

कलेक्‍टर को फोन किया तो गैस टंकी घर पहुंची

जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं / शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए प्रारंभ किए गए ''फोन इन'' कार्यक्रम में आज छत्तीस फोनकर्ताओं ने अपनी समस्या / शिकायत दर्ज कराई। कार्यक्रम प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शीला देशपांडे ने फोन रिसीव किए। आज दर्ज की गई समस्याओं में अधिकांश समस्याएं नगरपालिका से संबंधित थी जिन्हें मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने नोट किया। कार्यक्रम में म.प्र.मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री श्री सुभाष दवे भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि माह के प्रथम मंगलवार को आज 11.00 बजे समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम भी होने और इसमें जिला पंचायत के सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर श्री अरूण कुमार तोमर के मौजूद रहने के कारण फोन इन कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शीला देशपाण्डे ने फोन रिसीव किए।
फोन किया गैस टंकी घर पहुंची

फोन इन कार्यक्रम में शास्त्री नगर कॉलोनी से फोन कर्ता श्रीमती शशिकला झंवर ने अपनी शिकायत दर्ज कराई कि 10 जनवरी को गैस टंकी का नंबर लगाया था पर आज तक टंकी नहीं पहुंची। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती देशपाण्डे ने फोन कर्ता को आश्वस्त किया कि फोन इन कार्यक्रम का उद्देश्य ही जन समस्याओं का निदान करना है। आप चिन्ता नहीं करें 15 मिनट में टंकी आपके घर पहुंच जायगी। अतिरिक्त जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.के.कपूर ने मोबाइल फोन पर गैस एजेन्सी से विलम्ब की कैफियत मांगी और निर्देश दिए कि टंकी संबंधित के घर तत्काल भिजवाएं। मेहमूद हुसैन गैस एजेन्सी की ओर से बताया गया कि श्री सुधीर झंवर द्वारा बुक कराते समय कहा गया था कि टंकी घर नहीं भिजवाएं, सुविधानुसार हम उठा लेंगे और तभी से टंकी रखी है। श्री कपूर के निर्देश पर 15 मिनट में टंकी श्री झंवर के घर पहुंच गई।
नाम नहीं समस्या बताएंगे
अम्बेडकर नगर गंज से नाम नहीं बताने की शर्त पर एक सज्जन ने फोन पर बताया कि मोहल्ले में सुअर पालकों ने बाड़े बना रखे हैं। सुअरों द्वारा गंदगी की जाती है जो कुओं में चली जाती है इस समस्या का निदान जरूरी है। इन्हीं फोन कर्ता ने यह भी बताया कि सुनील सोनकर नामक व्यक्ति ने शासकीय शौचालय पर फिर से कब्जा कर लिया है। फोन कर्ता की शिकायत सुनने के बाद डिप्टी कलेक्टर श्रीमती देशपाण्डे ने फोन कर्ता की बात सीएमओ से कराई। सीएमओ श्रीवास्तव ने फोन कर्ता को आश्वस्त किया कि कार्यवाही की जायगी। इसी तरह एक महिला ने नाम नहीं बताते हुए कहा कि मेरा टी. टी. आपरेशन होने के तीन साल बाद लड़की का जन्म हुआ। दावा लगाने पर 10 हजार का खर्च बताया जा रहा है और इतनी राशि मेरे पास नही है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती देशपाण्डे ने फोन कर्ता से कहा कि प्रकरण की जांच उपरांत ही सत्यता का पता चल सकेगा फिर भी वे विधिक सहायता प्राप्त कर सकती हैं अथवा उपभोक्ता अदालत में अपना प्रकरण प्रस्तुत कर सकती हैं।
फोन इन में नाम नहीं समस्या बताने के लिए तीसरा फोन एक व्यक्ति द्वारा किया गया जो स्वयं को प्रेस रिपोर्टर बतला रहा था। उसका कहना था कि इंदौर - भोपाल राजमार्ग पर बसन्त भंवर नर्सिग होम के सामने श्री रामप्रसाद राय द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार बिना नाम बताए एक फोन कर्ता ने वार्ड नंबर 23 में अतिक्रमण होने की शिकायत दर्ज कराई। फोन कर्ता से कई बार नाम पता पूछे जाने पर फोनकर्ता ने अपना नाम-पता नहीं बताया। फोनकर्ताओं से कहा गया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच में अतिक्रमण पाए जाने पर इसे हटाने की कार्यवाही की जायगी।
ईट-भट्टे से प्रदूषण की शिकायत

फोन इन में गंगा आश्रम से सर्वश्री श्याम जायसवाल, धर्मेन्द्र ठाकुर, नितिन जौहरी आदि ने ईट भट्टों की शिकायत करते हुए बताया कि इससे धुआं होता है और प्रदूषण फैल रहा है। ईट भट्टों को अन्यत्र स्थानांतरित कराया जाय। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शीला देशपांडे ने फोन कर्ताओं को आश्वस्त किया कि आपकी शिकायत दर्ज कर ली गई है और संबंधित अधिकारी के पास कार्यवाही के लिए भेज दी जायगी।
अधिकांश फोन नगर पालिका से संबंधित

फोन इन कार्यक्रम में आज अधिकांश फोन नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, अतिक्रमण हटाने से संबंधित थे जिन्हें नगर पालिका के सी.एम.ओ. श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने रिसीव किया और कहा कि फोनकर्ताओं की शिकायतों को दूर किया जायगा। फोनकर्ताओं में श्री ओम मोदी ने सीहोर में मांगलिक भवन के पास पाइप लाइन लीकेज होने, श्री भगवान मूंदड़ा ने बड़ा बाजार में मलवा हटाने, श्री अमित कुईया ने नगर के रहवासी क्षेत्र में बे-रोकटोक भारी वाहनों का प्रवेश होने, श्री राधेश्याम वर्मा ने कस्बे में सड़क खराब होने, श्री मनोज कुमार ने मंडी मार्केंटिंग के सामने रोड पर नाली चौक होने, रश्मि शर्मा ने श्रवण का बगीचा क्षेत्र में नल में गंदा पानी आने, दीपक अग्रवाल ने मंडी में अतिक्रमण होने की शिकायत दर्ज कराने पर फोनकर्ताओं से कहा गया कि उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही होगी।
इसी प्रकार अलीपुर आष्टा से राजू परमार ने श्मशान जमीन के मामले, इछावर के अनिल चांडक ने इछावर-सीहोर सड़क की दोनों साइडें भराने, आष्टा के श्री बाबू ने बोहरा बाखल में घूड़ा जमा होने, इछावर तहसील के ग्राम मुआड़ा के श्री विक्रम सिंह ठाकुर ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण होने की समस्या फोन इन में दर्ज कराई।
ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रोक
 
    विद्यार्थियों के अध्ययन में हो रहे व्यवधान के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। इस सिलसिले में सीहोर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री चन्द्रमोहन मिश्रा एवं आष्टा अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्रीमती जी.व्ही.रश्मि द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
    मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत् रात्रि 10.00 बजे से प्रात: 6.00 बजे तक किसी भी प्रकार का कोलाहल प्रतिबंधित है। परंतु अब स्कूलों/कॉलेजों की परीक्षाओं को दृष्टिगत् रखते हुए प्रात: 6-00 से रात 10-00 बजे तक के समय में भी कोलाहल प्रतिबंधित किया गया है। यह आदेश 31 मई, 08 तक लागू रहेगा। आदेश के मुताबिक सीहोर एवं आष्टा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों एवं समस्त कस्बों में प्रात: 6-00 बजे से रात 10-00 बजे के बीच सभी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रोेंं का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इस सिलसिले में अनुभाग सीहोर एवं आष्टा के तहसीलदार / नायब तहसीलदार को राजस्व क्षेत्रों के लिए विहित अधिकारी नियुक्त किया गया है। विहित अधिकारी अधिनियम की धारा 4, 5, 6 और 7 के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र चलाए जाने की अनुमति दे सकेंगे। आदेश के तहत् अब विहित अधिकारी की बगैर लिखित अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग की स्थिति में यंत्र जप्त कर सक्षम न्यायालय में अभियोजित किया जायगा।
आर्थिक सहायता स्वीकृत 

    सर्पदंश से हुई मृत्यु के दो अलग-अलग मामलों में कलेक्टर सीहोर द्वारा मृतक के वारिसों को 50 - 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक सीहोर तहसील के ग्राम खजुरियाखुर्द निवासी कैलाश आत्मज मुंशीलाल की सर्पदंश से हुई मृत्यु के एक मामले में मृतक के वारिस उसकी पत्नी श्रीमती सौरभबाई पुत्र देवीसिंह, पुत्री धनीबाई, सरिता बाई एवं मनीषा बाई को 50 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। इसी प्रकार सीहोर तहसील के ही ग्राम पीलूखेड़ी निवासी राकेश आत्मज श्री भगवानसिंह  की सर्पदंश से हुई मृत्यु के एक मामले में मृतक के वारिस उसके पिता श्री भगवान सिंह आत्मज भागरती को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। यह आर्थिक सहायता अनुदान राजस्व पुस्तक परिपत्र में निहित प्रावधानों के तहत स्वीकृत किया गया है। कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीहोर को निर्देश दिए गए हैं कि वे राशि आहरित कर संवंधितों को उसका भुगतान कराने की व्यवस्था करें। 
ग्रामीण विकास कार्यों का निरीक्षण

    भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा भेजे गए नेशलन मॉनीटर श्री लक्ष्मी नारायणन् सोमवार को सीहोर विकास खण्ड के ग्राम राजूखेड़ी और लसूड़िया पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री संजय शर्मा उनके साथ थे।
    श्री नारायणन् ने निर्मल ग्राम पुरस्कार प्राप्त राजूखेड़ी में संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत बनी सी.सी. रोड तथा स्वच्छता कार्यों की सराहना की। उन्होंने ग्रामीणों के निवास पर बने शौचालयों और पानी की बेहतर निकासी के लिए किए गए इंतजाम के अलावा जल संग्रहण के कार्यों को देखा और संतोष व्यक्त किया। श्री नारायणन् ने इंदिरा आवास योजना के तहत निर्मित दो आवासों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से चर्चा की। आवासों की बेहतर गुणवत्ता पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं में धनराशि की कमी बाधक नहीं है जरूरत इस बात की है कि राशि का बेहतर उपयोग किया जाय।
नेशलन मॉनीटर श्री लक्ष्मी नारायणन् ने ग्राम लसूड़िया परिहार पहुंचकर ग्रामीण विकास कार्यक्रमों का जायजा लिया। उन्होंने यहां स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत गठित स्व सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा की। स्व सहायता समूह के सदस्यों ने नेशनल मॉनीटर को बताया कि बैंक से ऋण प्राप्त करने में दिक्कत होती है। स्व सहायता समूहों को ऋण प्राप्त करने में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए श्री नारायणन् ने बैंक मेनेजर से भी मुलाकात की। बैंक मेनेजर ने श्री नारायणन् को आश्वस्त किया कि वे स्व सहायता समूह को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे और 15 फरवरी तक ऋण प्रकरणों का निराकरण कर दिया जायगा।

Monday, February 4, 2008

मध्यान्ह भोजन में लापरवाही पर दस कर्मचारियों की दो वेतनवृध्दि रोकी छह कर्मचारियों का एक दिन का वेतन कटा

                                                               सीहोर: 4 फरवरी, 08  

शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम मध्यान्ह भोजन में सोलह कर्मचारियों को लापरवाही बरतना महंगा साबित हुआ। इसके तहत दस शासकीय कर्मियों की दो दो वेतनवृध्दि रोकी गई है और 6 कर्मियों का एक दिवस का वेतन काटा गया। शालाओं के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान निरीक्षण दल को शाला बंद पाए जाने, भोजन खुले में बनता पाए जाने, मध्यान्ह भोजन के स्थान पर सेब, बिस्किट दिए जाने तथा मीनू के मुताबिक बच्चों को मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं किए जाने की रिपोर्ट मिलने पर इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री अरूण कुमार तोमर द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं। श्री तोमर ने कहा है कि जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायगा।
जिन कर्मचारियों की दो दो वेतनवृध्दियों असंचयी प्रभाव से रोकी गई हैं उनमें सीहोर तहसील के संकुल केन्द्र अहमदपुर की प्राथमिक शाला टूरगांव के सहायक अध्यापक श्री अर्जुनसिंह तंवर, प्राथमिक शाला चांदबडजागीर के सहायक अध्यापक श्री गंगासिंह सोलंकी, संकुल केन्द्र श्याम की प्राथमिक शाला पंपापुर में पदस्थ सहायक अध्यापक श्रीमती सुलेखा चौहान, माध्यमिक शाला बमूलिया के सहायक शिक्षक मांगीलाल ठाकुर, श्री निर्मल सिंह कुशवाह और श्री संतोषसिंह कनवरिया शामिल हैं। इसी तरह बुधनी तहसील के संकुल केन्द्र बकतरा की माध्यमिक शाला खिड़ियाकुर्मी के शिक्षक वर्ग तीन श्री जगदीश प्रसाद मीना, प्राथमिक शाला बासगहन के सहायक शिक्षक श्री अनिल कुमार चौहान, माध्यमिक शाला खितवई के सहायक शिक्षक श्री विजयसिंह मेहर और प्राथमिक शाला रिछोड़ा के सहायक शिक्षक श्री आजादसिंह की दो दो वेतनवृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है।
मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरतने पर तहसील सीहोर की प्राथमिक शाला पम्पापुर में पदस्थ संविदा शाला शिक्षक श्रेणी तीन श्रीमती हेमलता सावनेर, माध्यमिक शाला बमूलिया में पदस्थ संविदा शाला शिक्षक वर्ग दो श्रीमती भारती पाटीदार, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन श्रीमती नीलम मीना, प्राथमिक शाला बनखेड़ा की संविदा शाला शिक्षक श्रेणी तीन श्रीमती सुलभा जोशी, बुधनी तहसील की प्राथमिक शाला खासगहन में पदस्थ संविदा शाला शिक्षक श्रेणी तीन श्रीमती तरूणा सुजाने के खिलाफ एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई।
गौरतलब है कि जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम (एम.डी.एम.) के बेहतर क्रियान्वयन के मद्देनजर जिला पंचायत में एम.डी.एम. सेल बनाया गया है। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी को एम.डी.एम. सेल का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। टॉस्क मैनेजर श्रीमती मधुलिका जोशी, क्वालिटी मॉनीटर लक्ष्मी कुशवाह और सुनीता संधीर और सहायक परियोजना अधिकारी श्री गणेश सिंह चौहान को एम.डी.एम.सेल में पदस्थ किया गया है। मध्यान्ह भोजन प्रभारी एवं टॉस्क मैनेजर तथा क्वालिटी मॉनीटर द्वारा जिले की विभिन्न शालाओं का विगत दिवस आकस्मिक निरीक्षण किया।

खाद्यान्न का अनुविभागवार पुनरबंटन

सीहोर: 4 फरवरी, 08  

    लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले को माह माह फरवरी और मार्च 08 हेतु बी.पी.एल. के लिए 1406 मेट्रिक टन गेहूं एवं 275 मेट्रिक टन चॉवल तथा ए.ए.वाय के लिए 720 मेट्रिक टन गेहूं एवं 10 मेट्रिक टन चॉवल गेहूं आबटित किया गया है जिसका  जिला खाद्य अधिकारी श्रीमती सुनीता शिरपुरकर द्वारा बी.पी.एल. एवं ए.ए.वाय राशन कार्ड के मान से अनुविभाग वार पुनरबंटन कर दिया गया है। सहायक आपूर्ति अधिकारी/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मार्केटिंग सोसायटी से खाद्यान्न तत्काल शासकीय उचित मूल्य की दूकानों पर भिजवाना सुनिश्चित करें।

जारी पुनरबंटित आदेश के मुताबिक अनुविभाग सीहोर नगर के बी.पी.एल. परिवार के राशन कार्डधारियों के लिए गेहूं 1183 क्विंटल तथा चॉवल 231 क्विंटल एवं ए.ए.वाय. परिवार के राशन कार्डधारियों के लिए गेहूं 677 क्विंटल तथा चॉवल 10 क्विंटल, ग्रामीण सीहोर के बी.पी.एल. परिवार के राशन कार्डधारियों के लिए गेहूं 3157 क्विंटल तथा चॉवल 617 क्विंटल एवं ए.ए.वाय. परिवार के राशन कार्डधारियों के लिए गेहूं 1670 क्विंटल तथा चॉवल 23 क्विंटल, पुनरबंटित की गई है। इसी तरह अनुविभाग आष्टा के बी.पी.एल. परिवार के राशन कार्डधारियों के लिए गेहूं 3878 क्विंटल तथा चॉवल 759 क्विंटल एवं ए.ए.वाय. परिवार के राशन कार्डधारियों के लिए गेहूं 1581 क्विंटल तथा चॉवल 22 क्विंटल, अनुविभाग इछावर के बी.पी.एल. परिवार के राशन कार्डधारियों के लिए गेहूं 2283 क्विंटल तथा चॉवल 447 क्विंटल एवं ए.ए.वाय. परिवार के राशन कार्डधारियों के लिए गेहूं 1040 क्विंटल तथा चॉवल 14 क्विंटल, अनुविभाग बुधनी के  बी.पी.एल. परिवार के राशन कार्डधारियों के लिए गेहूं 2044 क्विंटल तथा चॉवल 400 क्विंटल एवं ए.ए.वाय. परिवार के राशन कार्डधारियों के लिए गेहूं 1073 क्विंटल तथा चॉवल 15 क्विंटल तथा अनुविभाग नसरूल्लगंज के बी.पी.एल. परिवार के राशन कार्डधारियों के लिए गेहूं 1515 क्विंटल तथा चॉवल 296 क्विंटल एवं ए.ए.वाय. परिवार के राशन कार्डधारियों के लिए गेहूं 1159 क्विंटल तथा चॉवल 16 क्विंटल, का पुनरबंटन किया गया है।

मैदानी अमले की मुस्तैद रहना जरूरी
                                           - श्री तोमर

सीहोर: 4 फरवरी, 08  

    जिला पंचायत के सी.ई.ओ.एवं प्रभारी कलेक्टर श्री अरूण कुमार तोमर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित एक जरूरी बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं तो सतर्क रहें साथ ही मैदानी अमले का मुश्तैद रहना भी सुनिश्चित करें। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा की गई। 

श्री तोमर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को ताकीद की कि वे निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराएं और शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने परख कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए इस बात पर नाराजी जाहिर की कि संकलित जानकारी अपडेट नहीं है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जानकारी अद्यतन कराने और जानकारी के मुताबिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारियों को इस बात की ताकीद की गई कि वे अधीनस्थ मैदानी अमले को मुस्तैद रहकर कार्य करने के निर्देश जारी करें। साथ ही मैदानी अमले के कार्यों पर नजर रखें और गफलत पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करें।

बैठक में परख कार्यक्रम के तहत पिछले माह की संकलित जानकारी में बताया गया कि जिले में 76 ट्रांसफारमर खराब हैं जबकि म.प्र. विद्युत वितरण के सहायक यंत्री श्री सुभाष दवे ने बताया कि वर्तमान स्थिति में मात्र 8 ट्रांसफारमर खराब हैं जिनके बदलने की प्रक्रिया जारी है। इसी प्रकार स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, महिला एवं बाल विकास की संकलित जानकारी और वर्तमान स्थिति में अंतर पाए जाने पर प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने वर्तमान स्थिति के मुताबिक जानकारी अद्यतन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.मरावी को निर्देश दिए कि वे सभी डिपो होल्डर के पास दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। एन.ए.एम.और एम.पी.डब्ल्यू. द्वारा किए जा रहे गांवों के भ्रमण की समीक्षा करें और अनुपस्थिति पर वेतन काटने की कार्यवाही करें। जिले में 14 स्थानों पर टीकाकरण नहीं होने की जानकारी पाई जाने पर श्री तोमर ने सीएमएचओ को ताकीद की वे गांवों का पता लगाकर टीकाकरण कराएं।

इसी तरह परख कार्यक्रम के तहत 13 स्थानों पर मिट्टी का तेल, 22 स्थानों पर शकर, 9 स्थानों पर अन्त्योदय का गेहूं - चॉवल का वितरण नहीं पाए जाने की स्थिति पर खाद्य अधिकारियों को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की सूक्ष्म समीक्षा करें और पाई गई कमियों को तत्परता से दूर करें। उन्होंने गंभीरता से कार्य करने की जरूरत बताते हुए अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जरा सी चूक या लापरवाही अनुशासनात्मक कार्यवाही का कारण बन सकती है। इसलिए जरूरी है कि सतर्क रहकर सावधानी और गंभीरता के साथ कार्य किया जाय।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर वालिम्बे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक

सीहोर: 4 फरवरी, 08  

    जिला स्तरीय अल्प संख्यक कल्याण समिति की बैठक गत दिवस जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर श्री अरूण कुमार तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति सदस्यों के युक्तियुक्त सुझावों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। बैठक में ए.डी.एम. श्रीमती भावना वालिम्बे, संयुक्त कलेक्टर श्री सी.एस.वालिम्बे, डिप्टी कलेक्टर श्री चौहान सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

    बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने मंडी, कब्रिस्तान की प्रस्तावित जमीन के मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश तहसीलदार श्री राजेश शाही को दिए। उन्होंने समिति सदस्यों को आश्वस्त किया कि यूनानी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जायगी। उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से अल्प संख्यक वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

    समिति सदस्य श्री एजाज सिद्दीकी ने बताया कि शेरपुर में करीब 6 प्रकरण सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लंबित है। श्री तोमर ने संबंधित अधिकारी को पेंशन प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए। आष्टा में उर्दू माध्यम के मिडिल स्कूल नहीं होने और यहां इसकी जरूरत होने के सुझाव पर डीपीसी डॉ. राजाराम परमार ने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेजा जायगा।

    इसी प्रकार आई.टी.आई. में कारपेन्टरी ट्रेड प्रारंभ करने के मुद्दे पर आई.टी.आई. अधीक्षक को पत्र भेजने, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला में उर्दू शिक्षक की व्यवस्था करने और शेरपुर में हैण्ड पम्प खनन कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

    बैठक में समिति सदस्य श्री मेहफूज खान, श्री अनवर हुसैन आष्टा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.सेन, महाप्रबन्धक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श्री ए.के. उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रमा चौहान, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई., मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव, तहसीलदार आष्टा मालती मिश्रा सहित अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद थे।