गरीब की झोंपड़ी भी खुशहाल बनें
मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीब की झोपड़ी खुशहाल बने और गरीब को दोनों समय भर पेट भोजन प्राप्त हो जिसके लिए सरकार द्वारा प्रदेश में मुख्य मंत्री अन्नपूर्णा योजना शुरू की गई है। उन्होंने यह उदगार बुधनी तहसील के कस्बा रेहटी में मुख्य मंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत आयोजित उपभोक्ता जागरण शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री करण सिंह वर्मा ने की। म.प्र.वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, म.प्र. मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव और नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मीना राजेन्द्र पटेल कार्यक्रम विशिष्ट आतिथि के रूप में मौजूद थे।
रेहटी को तहसील बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत आयोजित उपभोक्ता जागरूकता शिविर में रेहटी को तहसील बनाने की घोषणा के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणा की जिसका शिविर में मौजूद आम जनता ने ताली बजा कर स्वागत किया। उन्होंने मरदानपुर में लिफ्ट एरीकेशन योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना की राशि मंजूर हो चुकी है और आने वाली 11 मई को मरदानपुर में योजना का शिलान्यास किए जाएगा।
महंगाई के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार
मुख्य मंत्री ने बढ़ती हुई महंगाई के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पहले सब्जी में बधार लगाते समय मुंह में पानी आ जाता था। अब तेल का दाम सुनने के बाद आंखों में पानी आ जाता है। उन्होंने केन्द्र सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये का जिक्र करते हुए कहा कि उसने देश के किसान के साथ दुश्मनी और विदेशी किसानों के साथ दोस्ती का व्यवहार किया है। विदेशी किसानों को लाल गेहूं देश के किसान की बनिस्वत मंहगे दामों पर खरीदा जाना इस बात का सबूत है कि केन्द्र सरकार देश के किसानों का भला नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद प्रदेश की जनता को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। प्रदेश के गरीबों को किन्ही भी हालातों में भूखा नहीं रहने दिया जाएगा।
ईमानदारी से क्रियान्वयन की ताकीद
मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा योजना के सिलसिले में कहा कि योजना का एक एक दाना गरीब के घर पहुंचेगा और एक नही हो पाने की दशा में दोषी वाले सजा के हकदार होगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन को लकर में अक्रामक मूड में हूं। जिसके चलते अनाज खरीदी में गड़बडी पाए जाने पर दोषी व्यक्तियों को जेल की हवा खिलाई गई है।
खेती बनेगी फायदे का धंधा
मुख्य मंत्री श्री चौहान ने कहा कि खेती का फायदे का धंध बना कर ही दम लूंगा। उन्होंने बताया इसके लिए खेती की लागत कम करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए है। किसानों को पांच फीसदी व्याज पर खाद बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। बिजली के बिलों का सरचार्ज माफ कर दिया गया है। किसानों का एक रूपया बीस पैसे के स्थान पर 75 पैसे प्रति यूनिट पर बिजली दी जा रही है। कपिल धारा योजना के तहत गरीब किसानों के खेत में नि:शुल्क कुएं खोदे जाना सुनिश्चित किया गया जिसका खर्च सरकार उठाएगी।
बेटी की चिन्ता मत करना
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी पैदा होने पर चिन्ता की जरूरत नहीं है। अब बेटियों के विवाह होने तक का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। उन्होंने बताया कि बेटियों को किताबें, गणवेश और सायकिले सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना पूरी सिद्दत से लागू की गई है जिसके तहत जब बेटी विवाह योग्य होगी तो उसके खाते में एक लाख अठ्ठारह हजार की राशि एकत्रित हो चुकी होगी। उन्होंने करीब दस हितग्राहियों को लाडली लक्ष्मी योजना के विकास पत्र प्रदान किए।
क्षेत्र की जनता का भईया हूं
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपने संबोधन के दौरान कहा कि वे भले ही कहीं दूसरी जगह मुख्यमंत्री हो इस क्षेत्र की जनता के तो वे भईया ही है। उन्होंने इस बात की जब मौजूद जनता से हामी भराना चही तो जनता ने हाथ उठा कर भईया होने की सहमति व्यक्त की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री करण सिंह वर्मा ने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया कि उन्होंने प्रदेश को आज ऐसा नेृतत्व प्रदान किया है जिसमें आम जनता के हित में अनेकों महत्वपूर्ण फैसले लेकर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया है। आज प्रदेश में किसानों से ग्यारह सौ रूपए क्विंटल गेहूं खरीद कर गरीबों को अत्यन्त सस्ती दर तीन रूपये किलो के भाव से बांटा जाना मुख्यमंत्री की जनहितैषी सोच का नतीजा है।
No comments:
Post a Comment