Friday, October 8, 2010

भारत भवन में कहानी पाठ करेंगे पंकज सुबीर

PANKAJ EUBEER SEHORE

भारतीय ज्ञानपीठ के नवलेखन पुरस्कार से के युवा कथाकार पंकज सुबीर देश के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थान भारत भवन में  कहानी पाठ करेंगे । भारत भवन न्यास द्वारा आगामी नौ तथा दस अक्टूबर को देश भर के कहानीकारों का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है । आयोजन का शुभारंभ नौ अक्टूबर को प्रात: दस बजे देश के शीर्ष कथाकार गोविंद मिश्र करेंगे । सीहोर के कहानीकार पंकज सुबीर को इस महत्वपूर्ण आयोजन में उद्धाटन सत्र में कहानी पाठ के लिये आमंत्रित किया गया है । भारत भवन न्यास द्वारा हिंदी कहानी पर आयोजित देश के सबसे प्रतिष्ठित दो दिवसीय आयोजन में देश भर के चुनिंदा कहानीकारों को आमंत्रित किया गया है । जहां हिंदी कहानी पर विमर्श किया जायेगा । इस दो दिवसीय आयोजन में उद्धाटन सत्र में श्री गोविंद मिश्र के उद्बोधन के पश्चात पंकज सुबीर अपना कहानी पाठ करेंगें ।

2 comments:

vandana gupta said...

पंकज जी को बधाई और बताने के लिये आभार्।

निर्मला कपिला said...

ाभी तो केवल भारत भवन है अभी तो0 विश्व मंच पर भी जाना है और मुझे लगता है वो दिन दूर नहीं। पंकज सुबीर जी को बहुत बहुत बधाई और उनकी "निम्मो दी" का आशीर्वाद। उनका नाम पूरी दुनिया मे गूँजे यही कामना है। धन्यवाद।